उत्तरकाशी में एसपी मणिकांत मिश्रा बड़े स्तर पर दरोगाओं के किये तबादले - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 25, 2021

उत्तरकाशी में एसपी मणिकांत मिश्रा बड़े स्तर पर दरोगाओं के किये तबादले

उत्तरकाशी में  एसपी मणिकांत मिश्रा बड़े स्तर पर दरोगाओं के किये तबादले



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में  एसपी मणिकांत मिश्रा बड़े स्तर पर दरोगाओं का तबादले कर  थाना और चौकियों में जिम्मेदारी सौपी है। जिसमें एक थानाध्यक्ष व पांच चौकी इंचार्ज हैं। एसपी ने सभी को तत्काल स्थानांतरण स्थल पर तैनाती देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तरकाशी में बड़े स्तर पर दरोगाओं को नई तैनाती स्थल पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुये आदेश में उपनिरीक्षक अजय शाह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष हर्षिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शशि को चौकी इंचार्ज चिन्यालीसौड़ व साहिल वशिष्ठ को चौकी इंचार्ज ब्रहमखाल,मोहन कठैत को चौकी इंचार्ज नौगांव, उमेश नेगी को चौकी इंचार्ज गंगोत्री, ओमवीर को चौकी इंचार्ज बाजार पुरोला
 बनाया गया है। इसके अलावा प्रकाश राणा को पुलिस लाइन से थाना उत्तरकाशी,गंभीर सिंह को थाना बड़कोट,दिलमोहन सिंह थाना उत्तरकाशी, राजेंद्र पुजारा को थाना मनेरी,तस्लीम आरिफ को थाना उत्तरकाशी, अनूप नयाल को थाना धरासू भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment