मोरी विकास खंड के आराकोट में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 2, 2021

मोरी विकास खंड के आराकोट में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया

मोरी विकास खंड के आराकोट में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। मोरी विकास खंड के आराकोट में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गयी। शिविर में पेंशन प्रकरणों के साथ ही किसान,बागवान व पशुपालकों को भी लाभान्वित किया गया।

शिविर में 37 वृद्धा पेंशन फार्म वितरित किये जाने के साथ ही 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुयेl वहीं किसान पेंशन के 32 आवेदन पत्र वितरित किए गए तथा 25 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह  विधवा पेंशन के 12, दिव्यांग पेंशन के 08 आवेदन प्राप्त हुए। शादी अनुदान 01 आवेदन प्राप्त हुआ, 0-18 वर्ष के भत्ता पोषण के 07 आवेदन प्राप्त हुए।  राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ 09,   स्वरोजगार योजना के 3 आवेदन प्राप्त हुए। यूडीआईडी कार्ड कुल 08 बनाए गए l सभी पेंशन प्रकरण के कुल 138 आवेदन पत्र वितरित किए गये l जिसमें 87 आवेदन प्राप्त हुये l



शिविर में पूर्ति विभाग द्वारा 38 राशनकार्ड ऑनलाइन किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 20 पशुपालकों को लाभान्वित किया। तथा पशुओं का उपचार भी किया गया। कृषि विभाग द्वारा 42 कृषि यंत्र किसानों को वितरित किए गए । साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फार्म वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की कोविड जांच की गयी तथा 68 लोगों का कोविड टीकाकरण भी लगाया तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए। उद्यान विभाग द्वारा 30 उद्यान कार्ड वितरण के साथ ही 01 पावर स्पेयर व बीज वितरित किये । पंचायती राज विभाग ने जन्म व मृत्यु प्रमाण के साथ ही  परिवार रजिस्टर की नकल भी जारी की। राजस्व विभाग द्वारा 39 आय प्रमाण पत्र जारी किए। ग्राम्य विकास विभाग को स्वरोजगार अपनाने के लिये 17 आवेदन पत्र प्राप्त हुये l 

No comments:

Post a Comment