गंगोत्री हाइवे पर बाइक सवार की जेसीबी से टक्कर,घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुँचाया गया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 21, 2021

गंगोत्री हाइवे पर बाइक सवार की जेसीबी से टक्कर,घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुँचाया गया

गंगोत्री हाइवे पर बाइक सवार की जेसीबी से टक्कर,घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुँचाया गया



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग  मातली पेट्रोल पंप  के पास एक बाइक की jcb से टक्कर हहो गयी । जिसमे की बाइक सवार घायल हुआ है । जिसे 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है। घायल के गले मे चोट आई है उपचार चल रहा है।

घायल का नाम ऋषभ रावत पुत्र एलम सिंह रावत निवासी कुमराड़ा का है। ऋषभ रावत के सिर, कान व पांव चोटें आई हैं, फिलहाल डॉक्टरों ने ऋषभ की हालत खतरे से बाहर बताई है।


No comments:

Post a Comment