टिहरी बांध की झील के बढ़ते जलस्तर से चिन्यालीसौड़ नगर के तटीय क्षेत्रों में मंडरा रहा खतरा - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

September 13, 2021

टिहरी बांध की झील के बढ़ते जलस्तर से चिन्यालीसौड़ नगर के तटीय क्षेत्रों में मंडरा रहा खतरा

टिहरी बांध की झील के बढ़ते जलस्तर  से चिन्यालीसौड़ नगर के तटीय क्षेत्रों में मंडरा रहा खतरा



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

चिन्यालीसौड़।।टिहरी बांध की झील का जलस्तर 828 पहुंचने पर नगर पालिका चिन्यालीसौड़,पीपलमंडी, बिजलवाण मोहल्ला,हॉस्पिटल क्षेत्र,चिन्यालीसौड़ बाजार,नागणी  आदि तटीय क्षेत्रों में झील के बढ़ते जलस्तर से भूधसाव का खतरा मंडरा रहा है।आज  जोगथ रोड का लगभग 10 मीटर हिस्सा झील में समा गया है,जिस तरह यह मार्ग समाया है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूधसाव की स्थिति इस पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। शिव मंदिर  राजकीय इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के आवासीय भवनों व्यापारिक प्रतिष्ठानों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,ऊर्जा निगम स्टोर,वन विभाग ,बाल्मीकि  कॉलोनी, नांगणींसौड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग शहीद झील के समीपवर्ती क्षेत्र के मकानों में दरार आ जाने से लोगों में दहशत का माहौल  है। 

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद नौटियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, पूर्व प्रमुख रजनी कोटवाल मदनलाल, खिमानंद बिजलवांण ,दीपक बिष्ट आदि ने  बताया कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा चिन्यालीसौड़ नगर की सुरक्षा के लिए कछुआ की चाल से हो रहे सुरक्षा निर्माण कार्यों को लेकर तटीय क्षेत्रों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन सभी ने टिहरी बांध प्रशासन सहित उत्तरकाशी प्रशासन से मांग है कि इन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तत्काल सुरक्षा निर्माण कार्य शुरू करने के साथ बांध के बढ़ते जलस्तर को तत्काल रोक दिया जाए। 

पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अगर टिहरी बांध प्रशासन इन प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सुरक्षा निर्माण कार्य नहीं करवाता है तो प्रभावित लोग आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसके लिए टिहरी बांध प्रशासन सहित उत्तरकाशी जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।

No comments:

Post a Comment