गंगोत्री विधानसभा में भाजपा का मंथन ,प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। बीजेपी की गंगोत्री विधानसभा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक बीजेपी प्रदेश संगठन से प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार उपस्थित की गई। बीजेपी पूरी तरह से अब चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी परिपेक्ष्य में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी राज्य की 70 विधानसभाओं में चुनावी बैठकों का आयोजन कर रही है। प्रदेश महा मंत्री ने दावेदारों को बताया कि टिकट दिल्ली से फाइनल होगा पार्टी कसौटी पर जो पूरी खरा उतरेगा उसी प्रत्याशी को पार्टी विधानसभा में दावेदार बनाएगी।
विधान सभा गंगोत्री में भाजपा चुनाव प्रभारी जगत सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके संयुक्त प्रयास से ही पुनः सत्ता हासिल हो सकेगी ,हमे शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर भरोसा है,टिकट किसी को भी मिले हम कमल चुनाव चिन्ह के लिए काम करेंगे। कुलदीप कुमार जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को किसी भी दल का उम्मीदवार हरा नहीं सकता यदि टिकट तय होने के बाद सभी एकजुटता से कार्य करें।
आज की कामकाजी बैठक में गंगोत्री विधानसभा के प्रभारी जगत सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, मंडल अध्यक्ष देहराज बिष्ट, सूरत गुसाईं, धीरेंद्र रावत, दिनेश रावत, अजितपाल, लोकेंद्र बिष्ट,जगमोहन रावत, चंदन पंवार, मुरारीलाल भट्ट, विक्रम रावत, विजयबहादुर रावत, सुरेश चौहान, सुरेंद्र पंवार, बुद्धि सिंह पंवार, पवन नौटियाल, जयबीर चौहान, महाबीर नेगी, नागेंद्र, पवन नौटियाल, संतोषी, गौतम , विजयपाल मखलोग, सुधा गुप्ता, प्रमुख विनीता रावत, चंद्रा नेगी, ललिता सेमवाल, अनिता खंकरियाल, राम मोहन, नरेश रावत, नवनीत डबराल, उषा भट्ट, भवानी देवी, मनोज, भटवान, कृष्णा , सोबन राणा, सोबन लाल, दलबीर नेगी, कन्हैया रमोला, प्रताप राणा, मनोज रावत, नत्थी सिंह, श जलमा राणा, आदि जयेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment