संघ की शाखा उत्तरकाशी व शाखा पुरोला के अधिवेशन में शाखा अध्यक्ष पद पर सुमन भंडारी व शाखा सचिव पद पर देवराज तोमर को चुना गया
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संघ की शाखा उत्तरकाशी व शाखा पुरोला के अधिवेशन में शाखा अध्यक्ष पद पर सुमन भंडारी व शाखा सचिव पद पर देवराज तोमर को चुना गया।
अधिवेशन में इंजीनियरों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई , उपनल के माध्यम से नियुक्त सहायक अभियंताओं की नियुक्ति का विरोध भी किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता यशवंत सिंह रावत व हरीश कुड़ियाल द्वारा व संचालन सुमन भंडारी ने की ।
इस अवसर पर एल एस कुमाई, एसएस रावत, दिवाकर डंगवाल, प्रणय ध्यानी, विक्रम चौहान, कुलदीप विजलवान हिमांशु बहुगुणा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment