देखे वीडियो-देवीधार,पिपली,बगसारी,फोल्ड में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ युवाओ मुहिम को मिला कांग्रेस पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का साथ,एसपी और डीएम से मुलाकात - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 23, 2021

देखे वीडियो-देवीधार,पिपली,बगसारी,फोल्ड में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ युवाओ मुहिम को मिला कांग्रेस पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का साथ,एसपी और डीएम से मुलाकात

 देखे वीडियो-देवीधार,पिपली,बगसारी,फोल्ड में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ युवाओ मुहिम को मिला कांग्रेस पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का साथ,एसपी और डीएम से मुलाकात



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। धनारी के युवाओ का जगबीर चौहान के नेतृत्व में हल्ला बोल जारी है। धनारी पट्टी में 99प्रतिशत कच्ची शराब बन्द करवाने के बाद युवाओ ने अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी शराब को बंद करवाने को लेकर संकल्पित हो गए है। इस बार युवाओ की इस मुहिम को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का साथ मिला है। मुहिम के तहत आज सभी युवाओ ने कांग्रेस विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की है। जनपद के दोनों ही बड़े अधिकारियों ने इस मुहिम को हर संभव मदद देने  का भरोसा दिया है और शराब माफियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की बात कही है।



गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा है कि बड़ी संख्या में युवा जनपद में नशे की लत आ रहे है। ऐसे में इस तरह की मुहिम को समर्थन करना  हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। इनकी इस मुहिम के साथ कांग्रेस पार्टी पूरे जोर शोर के साथ खड़ी है। जिसके चलते हमने इस सभी युवाओ के साथ डीएम और एसपी से मुलाकात की है।

वंही इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे जगबीर चौहान ने कहा कि कच्ची शराब पर सफल रहने के बाद क्षेत्र में पक्की शराब का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अंग्रेजी शराब अवैध रूप से देवीधार,पिपली,बगसारी ,फोल्ड में बेची जा रही है। जिसको लेकर आज हम सभी डीएम एसपी से मिले है,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने हमे अपना समर्थन दिया। हमे उम्मीद है हम धनारी को शराब मुक्त पट्टी बनाने में कामयाब रहेंगे।वंही इस अवसर पर ग्राम प्रधान ईड ममराज बिष्ट सोहनपाल सिंह,धनवीर मुरारी ,आशीष पाल परमार धनपाल सिंह, पूर्व प्रमुख कनक पाल परमार, दिनेश चौहान, खेमराज राणा  दशरथ पवार आदि थे।

देखे वीडियो क्या हुआ--




No comments:

Post a Comment