120 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 10, 2021

120 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 120 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी के एसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध तरीके के कारोबार करने वालों के प्रति अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि को पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए मातला बैण्ड के पास सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग अभियान चलाकार आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान वाहन सं0 UK16-TA-0574 (बुलेरो कैम्पर)* को रोककर चैक किया गया (जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे) वंही वाहन  से 120 किग्रा0 प्रतिबन्धित सतवा जड़ी-बूटी(पेरिस पोलिफिला) बरामद की गई।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबन्धित सतवा जडी-बूटी का परिवहन करने पर थाना पुरोला में वन अधिनियम की धारा 26/42/52 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार कोई गए आरोपित इंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम मैन्द्रत थाना त्यूनी जिला देहरादून उम्र 41 वर्ष,अठनर शाही पुत्र श्री भीम बहादूर शाही निवासी ग्राम कुलछो ओड़ा शेडा गाबिस थाना सनकोट जिला होमाला नेपाल उम्र-29 वर्ष है।

बरामद माल किया गया 120 किग्रा0 अवैध सतवा जडी-बूटी(पेरिस पोलिफिला) की अनुमानित कीमत 650000 रु0 बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment