डुंडा प्रखंड राजस्व पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण अपहरण मामले में दो बिहारी मजदूरो को किया गिरफ्तार
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
डुंडा।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड भण्डारस्यू पट्टी क्षेत्र से एक 13साल की नाबालिग बालिका को अपहरण कर यौन शोषण का मामला सामने आया है। राजस्व पुलिस को परिजनों ने सूचना देने के बाद आनन फानन में बरमखाल निर्माणधीन मकान से आरोपियों को पकड़ कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की ख़बर है। बताया जा रहा है आरोपी गुलसन कुमार ने नाबालिग के साथ यौन शोषण कर बहला फुसला कर बिहार ले जाने की फिराक में था, वंही इनके ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है। जुणंगा राजस्व पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेते हुए पोक्सो एक्ट 364,354,506,120b धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूरे क्षेत्र में इस तरह की घटना बड़ा आक्रोश है। घटना 27 अगस्त की बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment