केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले वरिष्ठ जन नेता विष्णुपाल रावत और बीआरओ से सेवानिवृत्त अनिल देवरानी - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 13, 2021

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले वरिष्ठ जन नेता विष्णुपाल रावत और बीआरओ से सेवानिवृत्त अनिल देवरानी

 केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले वरिष्ठ जन नेता विष्णुपाल रावत और बीआरओ से सेवानिवृत्त अनिल देवरानी



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।  रक्षा व पर्यटन केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलने पहुँचे उत्तरकाशी के वरिष्ठ नेता विष्णुपाल और बीआरओ से सेवानिवृत्त अनिल देवरानी। जंहा उन्होंने पहले अजय भट्ट को बधाई और शुभकामनाएं दी'वंही इस मौके पर जनपद उत्तरकाशी के मुद्दे पर भी अजय भट्ट से लंबी बात की।



विष्णुपाल रावत ने अजय भट्ट से मांग की वह सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के पर्यटन के अलग से प्लान बनाये। जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मिले और पर्यटन से सीमान्त जनपद के विकास भी हो क्योंकि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

वंही बीआरओ से सेवानिवृत्त अनिल देवरानी ने अजय भट्ट ने वार्ता करते हुए कहा कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री यमनोत्री धाम समेत बुग्याल ताल प्रकृति की भरमार है। आप इस दिशा में ऐसा कार्य करे जिससे पूरा क्षेत्र में पर्यटन बढ़े और सभी को रोजगार मिले।

No comments:

Post a Comment