उत्तरकाशी-"स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नालिस्ट" की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,शिव सिंह थलवाल बने जिला अध्यक्ष
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। "स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट"(SUWJ) की उत्तरकाशी जिला कार्यकारिणी का आज गठन हुआ साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया है। आज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनपद के यमुना और गंगा घाटी के पत्रकारों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई ।जिसमें "स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील थपलियाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचन्द्र उनियाल अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन की। जिसमें जिला उत्तरकाशी कार्यकारिणी का गठन किया गय।इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव शंकरदत्त घिल्डियाल साथ मे वरिष्ठ पत्रकार तिलक चंद रमोला भी मौजूद रहे।
वही इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने पत्रकारों के हितों के लिए क्या-2 क्या किया जा सकता है चर्चा विषय पर वार्ता की गई क्योंकि पिछले 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण लगभग सभी पत्रकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस कोरोना काल में पत्रकारों के बारे न सरकार से न संस्थान से पत्रकारो कोई मदद मिली। इसलिए इस अवसर पर यह निर्णय भी लिया गया कि पत्रकारों के हितों लिए सरकार से वार्ता की जाएगी। साथी यह भी बताया गया कि जिले की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आगामी दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जाएगा।
नई जिला कार्यकारिणी में शिवसिंह थलवाल -जिला अध्यक्ष,महामंत्री -सुरेंद्र नौटियाल,
उपाध्यक्ष-सुरेश चंद रमोला,राधाकृष्ण उनियाल,ओमकार बहुगुणा,राजेश रतूडी
सचिव-बलबीर परमार,कृतिनिधि सजवाण,सूर्यप्रकाश नौटियाल,
कोषाध्यक्ष-राजीव नौटियाल
सह सचिव-विपिन नेगी
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य-हेमकान्त नौटियाल
जिला कार्यकारणी सदस्य-द्वारिका सेमवाल,रवि रावत,दिग्बीर बिष्ट,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा,आशीष मिश्रा
संरक्षक-कुवँर साब सिंह कलूडा सुरेंद्र भट्ट,चिरंजीव सेमवाल,राजेन्द्र भट्ट,
जिला प्रवक्ता-गिरीश गैरोला
इस प्रकार जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
No comments:
Post a Comment