धारा 420 के मामले मे बडकोट पुलिस ने किया एक आरोपित को गिरफ्तार - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 26, 2021

धारा 420 के मामले मे बडकोट पुलिस ने किया एक आरोपित को गिरफ्तार

धारा 420 के मामले मे बडकोट पुलिस ने किया एक आरोपित को गिरफ्तार



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।फरवरी माह 2021 को खजान सिंह निवासी ग्राम सरनौल ने परगना मजिस्ट्रेट बडकोट के पास एक लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक किसान है व बकरी पालन का व्यवसाय भी करता है वर्ष 2019 में ग्राम झडम  जुब्बल शिमला हिमांचल प्रदेश निवासी भागचन्द  न्यू मार्केट त्यूणी (दुकानदार) द्वारा उनसे 1216700 रु0 की बकरियाँ खरीदी गई थी। जिसमें खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 350000 रु0 ही दिये गये थे, बाद में खरीददार द्वारा उन्हें सिर्फ 80000 रु0 और भी दिये गये, खरीददार द्वारा उनके साथ फर्जी चैक देकर बार बार गुमराह किया किया गया है। खरीददार द्वारा उनके साथ 786700 रु की धोखाधडी की गई  वह पैसे देने से इन्कार कर रहा है। मामला पुलिस के पास आते ही पुलिस ने तहरीर के आधार ओर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की छानबीन कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपित को रविवार स्थान सनैल आराकोट से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज जिला न्यायालय पेश किया जा रहा है।


 

No comments:

Post a Comment