पंचायत मंत्री अरविंद पाण्डे जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) में नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 1, 2021

पंचायत मंत्री अरविंद पाण्डे जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) में नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया

पंचायत मंत्री अरविंद पाण्डे जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) में नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।प्रदेश के विद्यालीय शिक्षा, खेल व युवा कल्याण  मंत्री  अरविंद पाण्डे जनपद उत्तरकाशी के दो दिन के दौरे पर है।जिसके चलते वह आज डामटा पहुँचे। जहां उन्होंने  2 करोड़ 46 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण के साथ वृक्षारोपण किया ।

  मंत्री  पाण्डे ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए  कहा कि पहाड़ में  बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में पहाड़ से हो रहे पलायन को रोका जा सकें। बच्चों को बेहतर शिक्षा पहाड़ में ही मिले इस हेतु अटल अत्कृट विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।   कोरोनाकाल मे प्रकृति ने हम सबको एक  संदेश दिया है जिसका हमे अनुश्रवण करना चाहिए। पर्यावरण  संरक्षण व संवर्धन के लिए हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। साथ उन्होंने कहा कि सभी को अपने  जन्म दिन या शुभ कार्य में एक पौधा का रोपण अवश्य करना चाहिए।  वंही उन्होंने खेल  के क्षेत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों द्वारा मेडल लाने पर नौकरी देने का प्रावधान है,जिसमें हर बच्चे को खेल के क्षेत्र में भी अपनी पुरजोर कोशिश करनी चाहिए।

इस मौके पर पुरोला विधायक राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह राणा,  सीईओ विनोद प्रसाद सेमल्टी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment