उत्तरकाशी हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया,इस मौके पर ग्रामीणो ने मंत्री के सामने रखी समस्या - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 16, 2021

उत्तरकाशी हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया,इस मौके पर ग्रामीणो ने मंत्री के सामने रखी समस्या

उत्तरकाशी हरेला पर्व पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया,इस मौके पर ग्रामीणो ने मंत्री के सामने रखी समस्या



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। सीमन्त जनपद में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने  हरेला पर्व के अवसर पर  इंद्रावती नदी के रिचार्च जोन मानपुर गांव में रुद्राक्ष की पौध का रोपण किया। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने माल्टा की पौध लगाई। इस मौके पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने रुद्राक्ष व डीएफओ पुनीत तोमर ने माल्टा की पौध रोपित की। मंत्री गणेश जोशी ने इस पर्व की सभी प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जहां ग्रामीण महिलाओं द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया वहीं आईटीबीपी, वन,मंगल दल फाउंडेशन, महिला मंगल दल व पीआरडी जवानों द्वारा इंद्रावती के सभी आठ रिचार्च जोन में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।


     

हरेला पर्व  पर इंद्रावती नदी के सम्पूर्ण रिचार्च जोन पर विभिन्न प्रजाति के बांज, देवदार, सिरस, रीठा, तेजपात,कचनार, दाड़िम, हिंसाल, जंगली गुलाब,नींबू, माल्टा,रुद्राक्ष, अनार, नेपियर, टिंगोंड़ आदि के 1लाख 16 हजार पौध आज लगाई गयी है। 



केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में सभी जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर हरेला पर्व के अवसर पर प्रदेश में 1 करोड़ विभिन्न प्रजाति के छायादार,फलदार की पौध लगाने का संकल्प लिया है । इसी के तहत आज जनपद उत्तरकाशी में एक लाख से अधिक पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणो की तरफ से ग्राम प्रधान मानपुर की मांग पर स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने व गांव को लिफ्ट पयेजल योजना से जोड़ने का भरोसा दिया।


 इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, लोकेंद्र विष्ट, सुरेश चौहान, विजय बहादुर,जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,बालशेखर नौटियाल, ग्राम प्रधान मानपुर धर्मेंद्र भंडारी, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम देवेंद्र नेगी, सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह प्रबंधक एक्सिस बैंक कुलबीर परमार आईएलएसपी के कपिल उपाध्याय सहित आईटीबीपी, वन,पीआरडी जवानों व ग्रामीण द्वारा बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया। 



No comments:

Post a Comment