देखे वीडियो-उत्तरकाशी कूटेटी कालोनी के सीसीटीवी कैमरे में दिखा गुलदार वन विभाग ने कहा गुलदार का दिखना सामान्य बात - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 15, 2021

देखे वीडियो-उत्तरकाशी कूटेटी कालोनी के सीसीटीवी कैमरे में दिखा गुलदार वन विभाग ने कहा गुलदार का दिखना सामान्य बात

देखे वीडियो-उत्तरकाशी कूटेटी कालोनी के सीसीटीवी कैमरे में दिखा गुलदार वन विभाग ने कहा गुलदार का दिखना सामान्य बात



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)


उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी  कुटेटी कालोनी के  सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की तस्वीर कैद हुई है। बीती रात करीब 11:30 बजे गुलदार की  तस्वीर किसी आवासीय  मकान  मे लगे सीसीटीवी  कैमरे में कैद हो गई ।वीडियो  में साफ देख सकते हैं कि किस तरह गुलदार घर मे आंगन में बेख़ौफ़ घूम रहा है।




स्थानीय निवासियों का कहना है कि  पिछले कई दिनों से कुटेटी कॉलोनी में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार ने इस दौरान  कॉलोनी के कुछ कुत्तों को भी अपना निवाला बनाया है।


 वहीं मुखेम रेंज के रेंज अधिकारी का कहना कि इस क्षेत्र में जंगल होने के कारण गुलदार का दिखना आम बात है। कुटेटी कालोनी में  भी सीसीटीवी कैमरे में  गुलदार को देखा गया। ऐसे कोई खतरे की बात नहीं है फिर भी वनविभाग नजर बनाए हुए है दरअसल इस क्षेत्र में गुलदार का दिखना आम बात है कई वाहनों से आवागमन करने वालों  लोगों ने भी गुलदार को देखा है।लोग सतर्क जरूर रहे लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है।






No comments:

Post a Comment