जिला अस्पताल में डॉक्टर सुबेग को अधिकारी द्वारा अपशब्द बोलने से नाराज हुए डॉक्टर 'डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुलह कराई - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 17, 2021

जिला अस्पताल में डॉक्टर सुबेग को अधिकारी द्वारा अपशब्द बोलने से नाराज हुए डॉक्टर 'डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुलह कराई

 जिला अस्पताल में डॉक्टर सुबेग को अधिकारी द्वारा अपशब्द बोलने से नाराज हुए डॉक्टर 'डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुलह कराई



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ओपीडी में मरीजो को देख रहे फीजिशियन डॉक्टर सुबेग ने जनपद के एक अधिकारी को थोड़ा देर से देखने पर  अधिकारी ने अपनी धौंश दिखा दी। जिसके बाद डॉक्टर सुबेग ने ओपीडी का कार्य बहिष्कार कर आज सीएमएस को अपने इस्तीफा का पत्र दे दिया। पूरे घटनाक्रम से जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों में भी रोष देखने को मिल रहा है। हालांकि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मामले की नाजुकता को समझाते हुए पूरा मामला शांत करा दिया है।

डॉक्टर सुबेग ने बताया कि अधिकारी महोदय उन्हें किसी बीमारी के सम्बंध में दिखाने आये थे लेकिन वह  हार्ट के मरीज को देख रहे थे जिसमें समय लग गया।  उत्तरकाशी के परियोजना निदेशक संजय कुमार ने इसी बात पर उनको अपशब्द कह डाले साथ ही उन्होंने आधे घंटे बाद भी उन्हें कॉल कर फिर अपशब्द कहे है साथ उन्हें बर्खाश्त करने की भी धमकी दी है। इस तरह से जनपद के अधिकारी द्वारा वार्ता करने पर डॉक्टर सुबेग ने ओपीडी पर न बैठने का फैसला किया है साथ ही अपना इस्तीफा डीजी हेल्थ को भेज दिया है।

वंही परियोजना निदेशक संजय कुमार ने आरोपो को खारिज करते हुए  ऐसा कुछ भी कहने से साफ मना किया है।

आपको बता दे डॉक्टर सुबेग जनपद में बेहतरीन कार्य कर रहे है उन्होंने कोरोना से लेकर अबतक जिला अस्पताल में बेहतरीन कार्य कर जनपद में अपनी पहचान बनाई है। फिलहाल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सक्रियता से मामले को जिला अस्पताल में पहुच शांत करा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment