उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजन से फोन पर बात कर सान्त्वना व्यक्त की हर संभव मदद का दिया भरोसा
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम जनपद उत्तरकाशी के मांडों गांव में अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की दुःखद घटना में मृतकों के परिजन दीपक भट्ट से फोन पर बात कर सान्त्वना व्यक्त की है। अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने सरकार से हर सम्भव सहयोग दिये जाने के प्रति भी आश्वस्त किया।
वंही दूसरी और मण्डो गांव मे राहत कार्य प्रगति पर है, लोनिवि, आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ राजस्व विभाग मौके पर उपस्थित है। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में मांडों गांव में तैनात नोडल अधिकारी सीडीओ गौरव कुमार व एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी।
राहत एवं बचाव स्थल पर अतिरिक्त लाइट लगा दी गई है।प्रभावित परिवारों के बीच भोजन किट का वितरण किया गया है। एमडीएस स्कूल को 30 बेड का शेल्टर बनाया गया है,एक पोकेलैंड व 1 जेसीबी मशीन साइट पर कार्य कर रही है।प्रभावित गांव मे विधुत सुचारू कर दी गयी है, पीने के पानी की वैकल्पिक व्यस्था कर दी गयी है। ज़िला पूर्ति कार्यालय द्वारा राहत कार्यो मे लगे लोगो हेतु भोजन कि व्यवस्था कराई गयी है।
No comments:
Post a Comment