उत्तरकाशी संदिग्ध हालत में होम गार्ड जवान की मौत मनेरी थाना क्षेत्र का है मामला
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी के मनेरी थाना क्षेत्र में एक होम गार्ड जवान की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा युवक सिरोर गाव का रहना वाला था जो संदिग्ध हालत में खेतो में मिला है। पुलिस जांच में जुट गयी है शव को जिला अस्पताल में पोस्मार्टम करने की तैयारी की जा रही है। घटना रात की बताई जा रही है।
होम गार्ड जवान का नाम--विनय नेगी s/o गंगा सिंह उम्र-34 साल
No comments:
Post a Comment