कोविड नियमो का पालन न करने पर ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 7, 2021

कोविड नियमो का पालन न करने पर ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज

कोविड नियमो का पालन न करने पर ग्रामीणों पर मुक़दमे दर्ज



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

बड़कोट।।बड़कोट तहसील के अंतर्गत ठकराल पट्टी में माँ रेणुका मेले में कोविड-19 के नियमों के विरुद्ध भीड़ जुटाने व बिना मास्क के ग्रामीणों व समिति को भारी पड़ गया है। प्रसासन ने इसे गंभीरता से लिया है। इस तरह एकत्रित होने पर बड़कोट थाना पुलिस ने ग्रामीणों व रेणुका माता समिति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है।

बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक डी एस कोहली से मिली जानकारी के अनुसार ठकराल पट्टी के ग्राम चपटाडी में तीन जून को बिना प्रशासन की अनुमति के मेले का आयोजन किया गया, तथा चार जून को सरनोल में भी बिना अनुमति के मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें कोविड-19के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी थी।कार्यवाही करते हुए बड़कोट थाने में माँ रेणुका समिति व ग्रामीणों के विरुद्ध धारा188आईपीसी51(B)आपदा प्रबंधन -2005के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

No comments:

Post a Comment