जनपद उत्तरकाशी से अच्छी खबर कंट्रोल में कोरोना'सरकार की नई एसओपी से राहत वाली खबर - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 8, 2021

जनपद उत्तरकाशी से अच्छी खबर कंट्रोल में कोरोना'सरकार की नई एसओपी से राहत वाली खबर

जनपद उत्तरकाशी से अच्छी खबर कंट्रोल में कोरोना'सरकार की नई एसओपी से राहत वाली खबर



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। जनपद उत्तरकाशी में कोरोना मामलों में तेजी से गिरावट आई है। पिछले 24 घण्टे में सिर्फ 11लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है इसमें सबसे बड़ी बात यह  है कि आरटीपीसीआर से सिर्फ एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। आंकड़े बता रहे है जिला प्रसासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को  कंट्रोल करने में सफल दिख रहा है। जिसका ही नतीजा है जनपद में कोरोना के 256 एक्टिव मामले रह गए है। गाव गाँव से अच्छी खबरे आ रही है लेकिन सभी को कोविड नियमो का पालन  करना होगा, तभी कोरोना को पूरी तरह मात दिया जा सकेगा।

 वंही दूसरी और दबाव में सरकार ने भी नई एसओपी जारी करते हुए 9,11,14 को सभी व्यापार प्रतिष्ठान सुबह 8 से 5शाम तक खोलने के आदेश जारी कर दिए है। 

No comments:

Post a Comment