10 लीटर कच्ची शराब के साथ आबकारी विभाग उत्तरकाशी ने एक को गिरफ्तार किया
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
पुरोला।।पुरोला प्रखंड के ढकाडा गाव में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने 10लीटर कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए पुरोला प्रखंड से जितिया आर्य नाम के व्यक्ति को अवैध 10लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक यशवंत सिंह के साथ आबकारी सिपाही टूफालू लाल,अंबाला, रचना रावत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment