विश्वनाथ चौक के पास लोनिवि कालोनी में लगी आग बाल बाल बची 6लोगो की जान - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

June 28, 2021

विश्वनाथ चौक के पास लोनिवि कालोनी में लगी आग बाल बाल बची 6लोगो की जान

 विश्वनाथ चौक के पास लोनिवि कालोनी में लगी आग बाल बाल बची 6लोगो की जान



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।रात्रि को लगभग 2:50 मिनट पर विश्वनाथ के पास पीडब्ल्यूडी  कॉलोनी  में एक आवास में आग लग जाने से पूरा घर जलकर खाक हो गया। घर मे रह रहे जेई समेत  परिवार के 6सदस्य ने भाग कर अपनी जान बचाई है। आग इतनी विकराल थी पल भर में घर मे रखा लगभग 6लाख का सामान जलकर खाक हो गया । आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। रात लगभग 4बजे फायर की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझा लिया था 

No comments:

Post a Comment