अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा से बड़ी खबर हर घर में राशन किट देगी आम आदमी पार्टी। जिसके तहत वरुणाघाटी में आम आदमी पार्टी का वाहन रवाना हुआ है। इस वाहन द्वारा लगभग 600 किट 600परिवारों को बांटी जाएगी। उत्तरकाशी आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष पुष्पा चौहान ने बताया है कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा। कार्यक्रम के तहत पूरी विधानसभा में 22हजार राशन की किट बांटी जाएगी।
No comments:
Post a Comment