भालू के हमले में भटवाड़ी प्रखंड का एक व्यक्ति गंभीर घायल देहरादून रेफर - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

December 20, 2021

भालू के हमले में भटवाड़ी प्रखंड का एक व्यक्ति गंभीर घायल देहरादून रेफर

 भालू के हमले में भटवाड़ी प्रखंड का  एक व्यक्ति गंभीर घायल देहरादून रेफर



अरण्यरोदन टाइम्स(ब्यूरो)

उत्तरकाशी।।भटवाड़ी ब्लॉक के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की हालत को देखते हुए ग्रामीण उसे सीधे प्राथमिक उपचार के लिए जिलास्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सैंज गांव निवासी प्रताप सिंह पंवार सोमवार को अपने आंगन के आस पास घुम रहे थे, कि अचानक भालू ने हमला कर दिया। वहीं चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उसे भालू के चुंगल से बचाया। लेकिन तब तक वह घायल हो चुके थे। व्यक्ति की हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। इससे पहले भी भालू जनपद में कई लोगो को घायल कर चुका है।

No comments:

Post a Comment