शाशन के निर्देश क्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी समस्या - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

August 4, 2021

शाशन के निर्देश क्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी समस्या

शाशन के निर्देश क्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी समस्या



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।।शासन के निर्देशानुसार सुशासन के दृष्टिगत जन संवाद तथा जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने आज प्रातः 10 बजे से अपने कार्यालय कक्ष में जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं। जनता मिलन कार्यक्रम में सड़क, पानी,बिजली, खाद्यान्न, सुरक्षा दिवार सिंचाई नहर, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल स्वरोजगार, लगाने से संबंधित कुल 54 समस्याएं/शिकायतें दर्ज हुयी। इस मौके पर डीएम द्वारा अधिकतर शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जो समस्याएं विभागों से संबंधित रही उन्हें विभागीय अधिकारियों को हस्तांतरित की गयी है और एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। आपको बता दे बीते दो दिन डीएम ने 102 फरियादियों की  समस्याएं सुनीं व मौके पर अधिकतर समस्याओं का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय, तहसील एंव विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों के प्रमुख/कार्यालयाध्यक्षों को अपने कार्यालय में प्रति दिन 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्याओं को सुनने व उनका त्वरित गति से निस्तारण करने के आदेश जारी किए हैं। निर्धारित समय तक जनता से मिलने हेतु अनिवार्य रूप से सुलभ रहने के निर्देश दिए हैं। उक्त समयावधि की पट्टिका भी कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करने के साथ ही तय समय के दौरान कोई भी बैठक नियत नहीं करने के निर्देश दिए हैं। यदि अपरिहार्य कारणों  से किसी दिवस समयावधि में व्यक्तिगत उपलब्धता सम्भव न हो तो जनसंपर्क हेतु  किसी अन्य सक्षम प्राधिकारी की वैकल्पिक उपलब्धता अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment