नौगांव पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 को पकड़ा
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। एसपी उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को एक और सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर पुरोला चौकी इंचार्ज व एसओजी यमुनाघाटी में चौकी की संयुक्त टीम गठित कर अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये चैकिंग के दौरान सौली पुलिया के पास से एक व्यक्ति वियपाल रावत के पास से 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
चौकी नौगांव थाना पुरोला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला पंजीकृत किया है। एसपी उत्तरकाशी द्वारा संयुक्त टीम को इनाम के तौर पर 2500 रुपए की घोषणा की गई है। आपको बता ने पुलिस इस माह 6कामयाबी नशे के विरुद्ध दर्ज कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment