राना चट्टी में पीएनबी बैंक भूस्खलन की चपेट में,पिछले दो सप्ताह से बैंक में लेन देन पूरी तरह से ठप,ग्रामीणो में नाराजगी - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 24, 2021

राना चट्टी में पीएनबी बैंक भूस्खलन की चपेट में,पिछले दो सप्ताह से बैंक में लेन देन पूरी तरह से ठप,ग्रामीणो में नाराजगी

 राना चट्टी में पीएनबी बैंक भूस्खलन की चपेट में,पिछले दो सप्ताह से बैंक में लेन देन पूरी तरह से ठप,ग्रामीणो में नाराजगी



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

बड़कोट।। जनपद उत्तरकाशी के राना चट्टी में पीएनबी बैंक का भवन भूस्खलन की चपेट में आ गया है।भवन के नीचे से जमीन खिसक जाने से पिछले 2 सप्ताह से बैंक में लेन देन पूरी तरह से ठप है। बैंक में लेन देन पूरी तरह बन्द होने से सैकड़ो खाताधारको को बड़ी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी जसपाल परमार ने बताया है कि बैंक में 2सप्ताह से लेन देन पूरी तरह बन्द है लेकिन पीएनबी ने अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था खाताधारकों के लिए नही बनाई है। साथ उन्होंने बताया कई खाताधारक ऐसे है जिनके पास न चेक बुक है न एटीएम है, जिससे खाताधारक पिछले 2सप्ताह से बैंक के चक्कर काट काट कर परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है जब तक बैंक दूसरी जगह शिफ्ट नही होता है तब तक नजदीकी शाखा बड़कोट पीएनबी में सभी खातेधारको के लिए व्यवस्था बनाई जाए। वंही पीएनबी के प्रबंधक से अपने वार्ता करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन लगातार बिजी आ रहा है। राणा चट्टी पीएनबी बैंक के खाताधारक भगत सिंह , सरजीत लाल,  भागू लाल , बर्म सरुप उनियाल ,जयदेव उनियाल आदि ने बैंक के खिलाफ नाराजगी जताई है।

No comments:

Post a Comment