देखे वीडियो-मस्ताडी गांव में घर पानी पानी,टेंट में रात बिता रहे ग्रामीण
अरण्यरोदन टाइम्स (बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जनपद में लगातार हो रही बारिश से मस्ताडी गांव काफी ज्यादा भू-धसाव की जद में आ गया है गांव में हाल ये है कि घरों के अंदर पानी आ रहा है और लोग टेंटो में रहने को मजबूर है। वहीं गांव के प्रधान और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मदद को मांग की है। ग्रामीणो का कहना है गांव को लगातार खतरा बना हुआ है जिस कारण हम लोगों को टेंट में रहने को मजबूर है बरसात होते ही घर पानी से भर जाता है गांव के कई मकानों में भू-धसाव के कारण दरारें पड़ गई और घरों के अंदर पानी का रिसाव तेजी से हो रहा है।जिस कारण घर रहने के लायक नहीं है ग्रमीण अपने बच्चों सहित टेंटों में रात गुजार रहे है।
उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाडी के बाड़ागड़ी पट्टी के मस्ताडी गांव में लंबे समय से भू-धसाव होने के कारण लोग खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रहने को मजबूर है बताते चलें की मस्ताडी गांव में 1997 -98 की भू वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार विस्थापन काफी पहले हो जाना चाहिये था क्योंकि गांव खतरे की जद में जिस कारण वैज्ञानिकों ने आज से 24 साल पहले शासन को रिपोर्ट सौंपी थी कि मस्ताडी गांव का विस्थापन किया जाए लेकिन आज तक भी मस्ताडी गांव का विस्थापन नहीं हो पाया।
देखे वीडियो-
No comments:
Post a Comment