प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने जनपद में सौपा ज्ञापन'मंत्री ने 12अटल आदर्श विद्यालयों का किया लोकार्पण - Aranyarodan Times | Uttarkashi

Breaking News 🔥

July 2, 2021

प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने जनपद में सौपा ज्ञापन'मंत्री ने 12अटल आदर्श विद्यालयों का किया लोकार्पण

प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने जनपद में सौपा ज्ञापन'मंत्री ने 12अटल आदर्श विद्यालयों का किया लोकार्पण



अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)

उत्तरकाशी।। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री के जनपद आगमन पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु  शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल ने जिला मंत्री धीरेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में   मंत्री   मिला एवं  ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में निम्न समस्याओं   के समाधान हेतु निवेदन किया।

1-स्थानांतरण अधिनियम 2017 के अनुरूप सभी श्रेणियों में शत-प्रतिशत स्थानांतरण हो।विगत वर्ष से शासन  में धारा 27  की लम्बित शिक्षकों की सूची के स्थानांतरण भी हों।


2-प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ  की जाय।


3-शिक्षक/कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाय।


4-प्रदेश के  समस्त अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को यथावत रखा जाय ।

 

    ज्ञापन देने वालों में रा0शि0संघ उत्तरकाशी के जिला मंत्री धीरेन्द्र भण्डारी, पूर्व जिला मंत्री उपेंद्र भण्डारी ,शकल चन्द रमोला आदि उपस्थित रहे।



उत्तरकाशी पहुँचे विद्यालयी शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जनपद वासियों को अटल आर्दश विद्यालय खुलने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परिवार के हर मुख्या का सपना अपने बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा देने का होता है। जिस कारण पहाड़ का गरीब आदमी भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शहर भेजा जाता है। राज्य सरकार ने तह किया कि पहाड़ में अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा हर नागरिक व गरीब के बच्चों को मिले इस हेतु हर ब्लाक में दो-दो अटल आर्दश विद्यालय खोले गए हैं। जनपद उत्तरकाशी में खरादी,कलोगी,गुंदियाटगांव, पुरोला,नैटवाड़,आराकोट,
राजकीय इंटर कालेज भटवाड़ी, थाती धनारी,गेंवला,जिब्या कोटधार,श्रीकोट,बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी अटल आदर्श विद्यालय का आज लोकापर्ण किया गया है। 
मंत्री ने बताया है कि प्रदेश  में 190 आर्दश विद्यालय खोले गए है जिसमें 797 शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाएंगे। आर्दश विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए 3950 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसमें भी स्क्रीनिंग टैस्ट कर 797 शिक्षकों को लिया जाएगा। जिन्हें दुर्गम अति दुर्गम के अटल आर्दश विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा देने का कार्य राज्य सरकार करेगी। निश्चित ही आने वाले समय में शिक्षा विभाग और अच्छी गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए जाना जाएग।  साथ ही
  मंत्री ने बताया कि बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखण्ड में कई क्रिकेट एकडेमी खोली गई हैं। 

No comments:

Post a Comment