जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग का अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान जारी 10लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आबकारी विभाग पूरी तरह हरकत में है। जिसका असर पुरोला प्रखंड में पूरी तरह दिख रहा है आबकारी विभाग ने इस बार पुरोला प्रखंड के गुनदियाट गाँव से भजन लाल को 10कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। टीम आबकारी निरीक्षक यशवंत सिंह उप निरीक्षक गणेश राणा आबकारी सिपाही पवन ,अंबाला शामिल थे।
No comments:
Post a Comment