राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे, उत्तराखण्ड के मॉनिटरिंग विशेषयज्ञ कर रहे है धामों का दौरा
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे, उत्तराखण्ड के मॉनिटरिंग विशेषयज्ञ, रोहित जयाड़ा द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम के प्रारंभिक स्थल गौरीकुण्ड के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत विभिन्न योजनाओं हेतु स्थलीय निरिक्षण किया गया है।
गौरीकुण्ड में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक बायोगैस प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है जिसके भूमि चयन हेतु संयुक्त निरिक्षण किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग मनुज गोयल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग दीपेन्द्र सिंह नेगी के निर्देशानुसार उक्त निरिक्षण में जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार, उखीमठ बी. आर. बधानी व पटवारी, सुन्दर लाल मौजूद रहे।
आपको बता दे गौरीकुण्ड केदारनाथ धाम का प्रारंभिक स्थल है, जहाँ से श्रद्धालु अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हैं, यात्रा को सुलभ करने हेतु गौरीकुण्ड में यात्रा के दौरान लगभग 6000 घोड़े-खच्चर मौजूद रहते हैं।इन घोड़े-खच्चरों द्वारा उत्पन्न मल से केदारनाथ यात्रा मार्ग में गन्दगी रहती है, जिससे की पैदल चलने वाले यात्रियों को समस्या होती है एवं वर्षा के दौरान सारा मल बहकर मन्दाकिनी नदी को भी प्रदूषित करता है।
इस समस्या के निस्तारण हेतु गौरीकुंड में स्वच्छ भारत मिशन के प्रोत्साहन अनुदान के ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के मद से स्वीकृत एक बायोगैस प्लांट लगाया जाना है जिससे इन घोड़े-खच्चरों द्वारा उत्पन्न मल से 15 घरों को बिजली एवं गैस आपूर्ति सुविधा उपलब्ध करी जाएगी। प्रथम चरण में बायोगैस प्लांट छोटे स्तर पर लगाया जाना है जिसके सफल परीक्षणोपरान्त यह परियोजना दूसरे चरण में बड़े स्तर पर लगायी जाएगी।
सेवा में,
ReplyDeleteश्रीमान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
(भारत सरकार)
विषय - ग्रामीण सड़क योजना से निर्माणाधीन जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग के की०मी० 14 से की०मी० 20 वर्ष 2016 से अभी तक 2 मीटर भी कटिंग ना होने के सन्दर्भ में
महोदय,
आपसे निवेदन इस प्रकार है की जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग वर्ष 2014 में पूर्ण होना था। परन्तु मान्यवर कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। की०मी० 14 से की०मी० 20 तक का कार्य 2016 तक पूर्ण कर लिया गया है , परन्तु उसके बाद आज तक 1 मीटर भी कटिंग नहीं की गयी है और कार्य पूर्ण रूप से बंद है। जिसके परिणाम स्वरूप समस्त ग्रामवासियों में आक्रोष की भावना उत्पन्न हो रही है।
मान्यवर इससे पहले ग्रामवासियों ने तहसीलदार, जिलाधिकारी व अन्य लोगों को सैकड़ों ज्ञापन दिए हैं। परन्तु किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया है।
अत: महोदय आप समस्त ग्रामवासियों की समस्या को मद्देनज़र रखते हुए कार्य शुरू कराने की महान कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
प्रीतम सिंह रावत
9711018677
pritamsinghuk@gmail.com