यमुनावैली में पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 किलो 610 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर दबोचा
उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी प्रदीप कुमार राय नशा तस्करों के विरुद्ध एक्टिव मोड में हैं।
जनपद उत्तरकाशी को पुलिस के द्वारा नशामुक्त बनाना उनका मुख्य लक्ष्य बना रखा है। जिसके लिये उनके द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी,एसओजी व एडीटीएफ की टीम को एक्टिव मोड व रोड पर रखा है। उत्तरकाशी अभियान को लगातार सफल बनाते हुये शनिवार को एसओजी उत्तरकाशी कोतवाली की टीम को मिली सफलता के बाद क्षेत्राधिकारी बड़कोट, सुरेन्द्र भण्डारी के पर्यवेक्षण तथा उ0नि0 अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला प्रभारी एसओजी यमुनावैली के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये जाल बुनकर गत रात्रि में लीसा डिप्पो नौगांव रोड, पुरोला से बृजमोहन चौहान उर्फ सावणिया नामक व्यक्ति को 01 किलो 609.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बृजमोहन का पुरोला मे मोरी रोड पर चाय का ढाबा है, चाय की आड़ मे वह अवैध नशे का कारोबार कर रहा था, वह चरस को आस-पास के गांवो से सस्ते दाम पर इकट्ठा करता है, जिसको वह अच्छे मुनाफे के लिये चोरी-छुपे ट्रक/वाहन चालकों और वहाँ पर आने-जाने वाले मजदुरों को बेचता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
No comments:
Post a Comment