धनपति व नागपति नदी के संगम पर कथा का आयोजन,भाजपा नेता सुरेश चौहान भी पहुँचे कथा में धनेश्वर महादेव के किये दर्शन
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी से 28 किलोमीटर दूर धनारी पट्टी के नागपति व धनपति नदी के संगम पर स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर में आजकल भागवत कथा की धूम है। कथा स्थल पर दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुँचे।इस अवसर पर भटवाड़ी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता सुरेश चौहान भी कथा स्थल पर पहुँचे और धनेश्वर महादेव के दर्शन किए। वंही देहरादून से पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार संदीप गुसाईं ने भी कथा सुन धनेश्वर महादेव के दर्शन किये।
कथा वाचक आचार्य सुरेश नौटियाल ने दूसरे दिन श्रीमद भागवत कथा सुनाते हुए शिव पार्वती की कई कथाएं सुनाई। इस दौरान भजन के दौरान शिव भक्त झूमते नजर आए। आपको बता दे धनेश्वर महादेव में धनारी क्षेत्र के ग्रामीणो की बड़ी आस्था है मान्यता है जो भी भक्त इस मंदिर मे सच्ची आस्था के साथ पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
इस मौके पर पहुँचे भाजपा नेता सुरेश चौहान ने कहा है कि धनेश्वर महादेव के दर्शन कर वह भी धन्य हो गए है। उन्होंने फिर एक बार कथा में पहुँच कथा सुनने की इच्छा जाहिर की। आपको बता दे अगले मंगवार को इस कथा का समापन होगा।
आज इस अवसर पर ग्राम प्रधान तनुजा चौहान,पूर्व प्रधान पीताम्बर सिंह परमार,उप प्रधान रघुबीर लाल,मुकेश चौहान,प्रह्लाद सिंह,एलम सिंह,दीपेंद्र सिंह,गजेंद्र सिंह,मदन सिंह,मनोज सिंह,अरुण सिंह,कुलदीप शाह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment