मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जनपद उत्तरकाशी से 138 बच्चों को सीधे मिला लाभ
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासन स्तर से सोमवार को शुभारंभ किया है। जनपद उत्तरकाशी से 138 बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सीधे लाभ मिलेगा। योजना के शुभारंभ के बाद डीएम मयूर दीक्षित एवं ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत एवं डुंडा ब्लॉक शैलेंद्र कोहली शीतल आर्य, शिवांश, देवराज, शिवराज, दीपिका आर्य ,साहिल, सोनम आर्य, , आराध्य, आन्या, शिवम राणा, कु.सलोनी को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रतिमाह शनराशि 3 हजार की सहायता राशि जन्म से 21 वर्ष तक, शिक्षा,भरण पोषण स्वीकृत प्रमाण पत्र जारी किये। सभी के खाते में डीबीटी के माध्यम से आज पहली किस्त जारी की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी,जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह रावत, गोपाल सिंह राणा,प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित लाभार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment