उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे पर ऐसा भूस्खलन जोन जंहा विभाग काट रहा है चांदी और जनपद के लोग है परेसान
अरण्यरोदन टाइम्स(बलबीर परमार)
उत्तरकाशी।।सीमन्त जनपद उत्तरकाशी गंगोत्री हाइवे चुंगी के पास भूस्खलन का कार्य पिछले 3 सालो से चल रहा है। जिस पर लगातार जनपद के स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे है। इस कार्य को देख रहा एनएचआईडीसीएल पूरी तरह सवालों के घेरे में आ गया है। जिसकी वजह है तीन साल पहले इस जगह 28करोड़ की लागत से कार्य कराया गया था जो फैल रहा।
जिसके बाद फिर से इसी जगह करीब 28 करोड़ की लागत से 310 मीटर लम्बी ओपन गैलरी का टेंडर लगा कार्य शुरू कराया गया। इस समय हालात ये है निर्माणाधीन ओपन टनल का कार्य अधर में लटक गया है 'तय समय मे जो कार्य किया जाना चाहिए था वह तय समय से पहले मुख्य कॉन्ट्रेक्टर और पेटी कॉन्ट्रेक्टर विवाद में नही हो पाया है। पेटी कॉट्रेक्टर यह कार्य को छोड़ कर चला गया है। इसके साथ ही पेटी कॉट्रेक्टर के ठेकेदार ने अपने ही किए कार्य पर सवाल खड़े किए है।
ऐसा ही होता गढ़वाल में सब कमीशन की बात है
ReplyDelete